Delhi Metro DDA Land Scam | डीएमआरसी ने DDA जमीन घोटाले के तहत किया करोड़ों का ‘खेल’
  दिल्ली मेट्रो अधिकारीयों ने मेट्रो डिपो बनाने के लिए DDA से प्राप्त जमीन को माल मालिकों को देकर किया करोड़ों का ‘खेल’     - दो साल के लिए कंस्ट्रक्शन डिपो के लिए मिली जमीन डीएमआरसी ने बिल्डर को  दे दी थी।     - ततारपुर को ख्याला साबित करने की कोशिश में डीएमआरसी का मुख्य सुरक्षा अधिकारी।       - ख्याला में मिली जमीन की जगह ततारपुर की प्राइवेट जमीन को कब्जा कर बिल्डर ने बनाया शॉपिंग मॉल।     - पेसिफिक मॉल का मालिकाना हक एक-दूसरे का बता रहे हैं डीएमआरसी और मॉल प्रबंधन।      Bhashkar News Service, 04 September 2017   नई दिल्ली।  मेट्रो की सुगम यात्रा के लिए बाहर जितनी प्रसिद्धि है, अंदर से डीएमआरसी में अनियमितताओं के उतने ही ज्यादा आरोप लगे हैं। ताजा मामला डीएमआरसी के संपत्ति विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा सामने आया। डीडीए से कंस्ट्रक्शन डिपो बनाने के लिए सिर्फ दो साल के लिए ख्याला में मिली जमीन को एक नामी बिल्डर को दे दी गई। लेकिन आरोप है कि बिल्डर ने ख्याला में निर्माण नहीं किया और अपनी सुविधानुसार ततारपुर में निर्माण कर दिया। बताया जाता है कि त...